नमस्कार मित्रो मैं प्रदीप मौर्य फेसबुक ग्रुप विवाह परिचय सम्मेलन(मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी) का एडमिन आज मैं आपको यह बताने जा रहा हु, की मेरे मन मे ये बात आई कैसे की मैं यह विवाह से संबंधित ग्रुप बनाऊ।
मुझे याद है आज भी वह दिन जिस दिन मैंने विवाह परिचय सम्मेलन(मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी)
ग्रुप बनाने को सोचा वह दिन था 6 मार्च 2018 उस दिन मेरे विद्यालय में परीक्षा थी।लेकिन किसी कारणवश विद्यालय की परीक्षा की तारीख बदल दी गयी ।और मेरी उस दिन परीक्षा नही हुई, तो मैं ऐसे बैठा हुआ था ,सोच रहा था अब क्या करूँ क्योकि अब तो कुछ दिन बाद ही परीक्षा होगी। तो मुझे एक घटना याद आ गयी ,जो मेरे साथ कुछ दिन पहले घटी थी।
कुछ दिन पहले की बात-
मैं अपने मोबाइल में फेसबुक चला रहा था ,तो मैंने देखा कि एक ग्रुप में कुछ लोग विवाह से संबंधित पोस्ट कर रहे है,पर ग्रुप का नाम मुन्नी एकता मिशन था ,और विवाह से संबंधित पोस्ट कर रहे थे ।तो -
एक व्यक्ति ने उस दूसरे व्यक्ति से पूछा (जिसने विवाह से संबंधित ग्रुप में पोस्ट किया था )
कि अब यहाँ पर विवाह से संबंधित बाते भी होगी क्या ?
तो दूसरे व्यक्ति ने कहा कि हा क्योकि अब रिश्ता ढूढना भी बहुत मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि अब कोई अच्छा रिश्ता जल्दी मिलता नही है, इसलिए मैंने विवाह से संबंधित पोस्ट किया और विवाह से संबंधित कोई और ग्रुप भी नही है , जिसमे हम अपनी विवाह से संबंधित बाते शेयर कर सके और मैं अपने लिए रिश्ता ढूढ़ने चाहता हु ।
तो पहले ने कहा -अच्छा।
इतना कहकर उसने आगे कुछ नही कहा- फिर
कुछ समय बाद-
थोड़ी देर बाद उस पोस्ट पर एक लड़की ने कमेंट किया कि कोई वाराणसी का लड़का हो जो शादी करने को इच्छुक हो तो सम्पर्क करें। तो मेरे मन मे एक बात आई कि मैं इससे पूछू की वह इस तरह रिश्ता क्यो ढूढ रही है।
मेरी और उस लड़की की बातचीत -
तो मैंने उनसे पोस्ट में कमेंट करके पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे तरफ कोई अच्छा रिश्ता मिल नही रहा है।
तो मैंने कहा आप ढुढिये मिल जाएगा ,तो उन्होंने कहा कि बहुत ढूढा लेकिन कोई अच्छा लड़का मिला नही इसलिए मैंने पोस्ट किया है।
तो मैंने कहा ठीक है।
चिंतन -
तो मेरे मन मे बात आई कि आज के समय मे तो सभी तरह के तो ग्रुप है फेसबुक में क्या विवाह से संबंधित कोई
ग्रुप नही है क्या?
तो मैंने तुरंत फेसबुक में सर्च किया तो मुझे एक आश्चर्य वाली बात पता चली कि सभी समाज(वैश्य,गुप्ता,सोनी,वर्मा, पटेल,यादव ठाकुर,पंडित आदि) के लोगो का विवाह से संबंधित ग्रुप है ,लेकिन मौर्य,कुशवाहा,शाक्य और सैनी समाज का विवाह से संबंधित कोई ग्रुप नही है ।
फिर मैंने सोचा की मुझसे क्या? हो या न हो। यही सोच के बात को वही टाल दिया।
अब 6 मार्च 2018 की बात-
जब मैं 6 मार्च 2018 को बैठा था तो मन मे आया कि न जाने कितने लोग है जो ऐसे ही रिश्ता ढूढ रहे है, और समाज का कोई विवाह से संबंधित ग्रुप न होने के कारण वह अपनी बात लोगो तक पहुचा भी नही पा रहे है, तो मेरे मन मे ख्याल आया कि क्यो न मैं ही इसकी शुरुआत करु। और समाज के उन लोगो की कुछ मदद करने की कोशिश करु जो अपने या अपने किसी रिश्तेदार का रिश्ता ढूढते ढूढते परेसान हो गए है।
तो मित्रो इस तरह मैंने विवाह परिचय सम्मेलन(मौर्य,कुशवाहा,शाक्य) फेसबुक ग्रुप बनाने को सोचा।
निवेदन -
मित्रो मैं अंत मे इतना ही कहना चाहता हु ,की मैंने विवाह से संबंधित (मौर्य,कुशवाहा,शाक्या,सैनी) समाज का जो यह ग्रुप बनाकर लोगो की मदद करने की सोची है। इसमें मैं आपके मदद के बिना कुछ भी नही सकता हु, तो आपसे हाथ जोड़ कर विनती है, कि आप अपने इस समाज के छोटे से कार्यकर्ता का हमेशा हौसला बढ़ाते रहे और साथ मे ग्रुप चलाने में हमारी मदद करते रहे ।
एक कदम समाज की मदद की ओर..
धन्यवाद 🙏🙏🙏
मुझे याद है आज भी वह दिन जिस दिन मैंने विवाह परिचय सम्मेलन(मौर्य,कुशवाहा,शाक्य,सैनी)
ग्रुप बनाने को सोचा वह दिन था 6 मार्च 2018 उस दिन मेरे विद्यालय में परीक्षा थी।लेकिन किसी कारणवश विद्यालय की परीक्षा की तारीख बदल दी गयी ।और मेरी उस दिन परीक्षा नही हुई, तो मैं ऐसे बैठा हुआ था ,सोच रहा था अब क्या करूँ क्योकि अब तो कुछ दिन बाद ही परीक्षा होगी। तो मुझे एक घटना याद आ गयी ,जो मेरे साथ कुछ दिन पहले घटी थी।
कुछ दिन पहले की बात-
मैं अपने मोबाइल में फेसबुक चला रहा था ,तो मैंने देखा कि एक ग्रुप में कुछ लोग विवाह से संबंधित पोस्ट कर रहे है,पर ग्रुप का नाम मुन्नी एकता मिशन था ,और विवाह से संबंधित पोस्ट कर रहे थे ।तो -
एक व्यक्ति ने उस दूसरे व्यक्ति से पूछा (जिसने विवाह से संबंधित ग्रुप में पोस्ट किया था )
कि अब यहाँ पर विवाह से संबंधित बाते भी होगी क्या ?
तो दूसरे व्यक्ति ने कहा कि हा क्योकि अब रिश्ता ढूढना भी बहुत मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि अब कोई अच्छा रिश्ता जल्दी मिलता नही है, इसलिए मैंने विवाह से संबंधित पोस्ट किया और विवाह से संबंधित कोई और ग्रुप भी नही है , जिसमे हम अपनी विवाह से संबंधित बाते शेयर कर सके और मैं अपने लिए रिश्ता ढूढ़ने चाहता हु ।
तो पहले ने कहा -अच्छा।
इतना कहकर उसने आगे कुछ नही कहा- फिर
कुछ समय बाद-
थोड़ी देर बाद उस पोस्ट पर एक लड़की ने कमेंट किया कि कोई वाराणसी का लड़का हो जो शादी करने को इच्छुक हो तो सम्पर्क करें। तो मेरे मन मे एक बात आई कि मैं इससे पूछू की वह इस तरह रिश्ता क्यो ढूढ रही है।
मेरी और उस लड़की की बातचीत -
तो मैंने उनसे पोस्ट में कमेंट करके पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे तरफ कोई अच्छा रिश्ता मिल नही रहा है।
तो मैंने कहा आप ढुढिये मिल जाएगा ,तो उन्होंने कहा कि बहुत ढूढा लेकिन कोई अच्छा लड़का मिला नही इसलिए मैंने पोस्ट किया है।
तो मैंने कहा ठीक है।
चिंतन -
तो मेरे मन मे बात आई कि आज के समय मे तो सभी तरह के तो ग्रुप है फेसबुक में क्या विवाह से संबंधित कोई
ग्रुप नही है क्या?
तो मैंने तुरंत फेसबुक में सर्च किया तो मुझे एक आश्चर्य वाली बात पता चली कि सभी समाज(वैश्य,गुप्ता,सोनी,वर्मा, पटेल,यादव ठाकुर,पंडित आदि) के लोगो का विवाह से संबंधित ग्रुप है ,लेकिन मौर्य,कुशवाहा,शाक्य और सैनी समाज का विवाह से संबंधित कोई ग्रुप नही है ।
फिर मैंने सोचा की मुझसे क्या? हो या न हो। यही सोच के बात को वही टाल दिया।
अब 6 मार्च 2018 की बात-
जब मैं 6 मार्च 2018 को बैठा था तो मन मे आया कि न जाने कितने लोग है जो ऐसे ही रिश्ता ढूढ रहे है, और समाज का कोई विवाह से संबंधित ग्रुप न होने के कारण वह अपनी बात लोगो तक पहुचा भी नही पा रहे है, तो मेरे मन मे ख्याल आया कि क्यो न मैं ही इसकी शुरुआत करु। और समाज के उन लोगो की कुछ मदद करने की कोशिश करु जो अपने या अपने किसी रिश्तेदार का रिश्ता ढूढते ढूढते परेसान हो गए है।
तो मित्रो इस तरह मैंने विवाह परिचय सम्मेलन(मौर्य,कुशवाहा,शाक्य) फेसबुक ग्रुप बनाने को सोचा।
निवेदन -
मित्रो मैं अंत मे इतना ही कहना चाहता हु ,की मैंने विवाह से संबंधित (मौर्य,कुशवाहा,शाक्या,सैनी) समाज का जो यह ग्रुप बनाकर लोगो की मदद करने की सोची है। इसमें मैं आपके मदद के बिना कुछ भी नही सकता हु, तो आपसे हाथ जोड़ कर विनती है, कि आप अपने इस समाज के छोटे से कार्यकर्ता का हमेशा हौसला बढ़ाते रहे और साथ मे ग्रुप चलाने में हमारी मदद करते रहे ।
एक कदम समाज की मदद की ओर..
धन्यवाद 🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment